Header Ads Widget

MP शिक्षकों के अवकाश पर रोक "बिना स्वीकृति" के अवकाश पर गए तो वेतन कटेगा

   

MP शिक्षकों के अवकाश पर रोक "बिना स्वीकृति" के अवकाश पर गए तो वेतन कटेगा



प्रति ,
1.  जिला शिक्षा अधिकारी
जिला - गुना ( म.प्र . )
2. समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जिला गुना
3- समस्त संकुल प्राजिला गुना
4- समस्त प्राचार्य शा.उ.मा.वि. / हाई स्कूल जिला गुना
5. समस्त विकास स्त्रोत समन्वयक जिला गुना

 
विषय :- अवकाश स्वीकृत न करने बाद विषयक
संदर्भ- दैनिक समाचार पत्र दैनिक भास्कर में प्रकाशित समाचार दिनांक 12/09/22


उपरोक्त विषयांतर्गत है कि दैनिक समाचार पत्र दैनिक भास्कर में दिनांक 12.05.2020 को शिक्षक " कल भोपाल जायेंगे 75 हजार शिक्षक छुट्टी के आवेदन में लिखा - हड़ताल में जाना है" के नाम से समाचार पत्र में प्रकाशन हुआ। जिसमें दिनांक 13 / 06 / 2002 / मंगलवार को भोपाल मैं हड़ताल करने का लेख है ।

 
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आपके क्षेत्रांतर्गत पदस्थ किसी भी शिक्षक को मुख्यालय त्यागने एंव किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत न किया जाये । समस्त शिक्षक संस्था पर उपस्थित रहकरण कार्य सम्पादित करें । 

 

हडताल में सामिल होने वाले शिक्षकों का अनुपस्थित दिवस का वेतन काटते हुए दिनांक 13/08/2022 को दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित प्रारूप पर आपने अपने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करें ।

 
प्रारूप देखे
1.शिक्षक का नाम
2. पद
3. संस्था का नाम
4. संकुल का नाम
5. विकासखंड का नाम
6. अवकाश /अनुपस्थिति अवधि
7. रिमार्क

आदेश देखे

 

 



जिला शिक्षा अधिकारी
जिला - गुना ( म.प्र . )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ