MP शिक्षक अध्यापकों का एडवांस एवं कब & बेसिक प्रशिक्षण 26 सितंबर से शुरू
गुना - स्काउट गाइड का एडवांस एवं बेसिक प्रशिक्षण शिक्षकों का शुरू ( आदेश की कॉपी लास्ट में है।)
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्काउट गाइड गतिविधियां स्कूलों में संचालित की जाती हैं और इसी क्रम में मध्य प्रदेश के गुना जिले में जिला स्तर पर स्काउट गाइड का एडवांस एवं कब मास्टर का प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है। साथ ही साथ स्काउट गाइड का जिला स्तरीय बेसिक प्रशिक्षण भी शिक्षकों को दिया जाएगा। ( आदेश की कॉपी लास्ट में है।)
उक्त दोनों प्रशिक्षण में शामिल होने वाले प्रतिभागी शिक्षकों के नाम की सूची जिला शिक्षा अधिकारी गुना द्वारा दिनांक 16 सितंबर 2022 को जारी कर दी गई है।
एडवांस एवं कब मास्टर का प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों की संख्या 40 है। जो की आदेश के साथ संलग्न है। ( आदेश की कॉपी लास्ट में है।)
स्काउट गाइड का बेसिक प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों की संख्या 45 है जिसकी सूची आदेश के साथ संलग्न है।
यह दोनों प्रशिक्षण 26 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।
इस प्रशिक्षण में शामिल वाले शिक्षकों को ₹1075 शुल्क जमा करना होगा जो कि शाला से देय होगा । ( आदेश की कॉपी लास्ट में है।)
बेसिक स्काउट मास्टर प्रशिक्षण का आदेश व सूची देखें।👇
स्काउट गाइड का बेसिक प्रशिक्षण का आदेश सूची
स्काउट गाइड के एडवांस प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों की सूची देखे👇
स्काउट गाइड का एडवांस प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों का आदेश सूची
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद