Header Ads Widget

मध्यप्रदेश को मिली करोड़ो की सौगात बड़ी खुशखबरी मध्य प्रदेश के कई जिलों को मिली है कई बड़ी सौगाते

   

मध्यप्रदेश को मिली करोड़ो की सौगात बड़ी खुशखबरी मध्य प्रदेश के कई जिलों को मिली है कई बड़ी सौगाते

 

केंद्रीय मोदी सरकार में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का मध्यप्रदेश में ग्वालियर जिले में दौरा हुआ इस दौरान उन्होंने सौगातो की झड़ी लगा दी। सीएम शिवराज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जोरदार स्वागत किया।

 
आइए जानते हैं कि नितिन गडकरी के दौरे के बाद मध्य प्रदेश के किन जिलों को क्या-क्या सौगाते मिली हैं और इसका फायदा कितने जिलों को मिलेगा।

 

गडकरी का ग्वालियर दौरा
1. भोपाल , इंदौर , जबलपुर में बनेंगे लॉजिस्टिक पार्क
2. आगरा ग्वालियर 95 किलोमीटर आगरा गवालियर फोरलेन ग्वालियर फोरलेन रोड को सीमेंटेड करने को मिली मंजूरी
3.  भोपाल में झील के ऊपर चलेगी हवाई बस

 
4.  ग्वालियर , उज्जैन , सीहोर के साथ 15 रोप वे को मिली मंजूरी
5. गुना जिले में रिंग रोड को मिली मंजूरी
6. ग्वालियर में पहले फेज में स्वर्ण रेखा नाले पर रानी लक्ष्मी बाई समाधि से ट्रिपल आईटीएम तक बनेगा 14 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड
7.  ग्वालियर को मिलेगी आईएसबीटी की सौगात

 
8. कमलनाथ सरकार मे डिफाल्टर हुऐ किसानो का ब्याज भरेगी शिवराज सरकार
9. कोई किसान डिफाल्टर नही रहेगा
10. ग्वालियर को चंबल और कोतवाल डैम से पानी देने के लिये 926 करोड़ की योजना मंजूर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ