Header Ads Widget

मप्र स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त जिलों का रिपोर्ट कार्ड जारी कौन से जिला टॉप में रहा कौन सा जिला फिसड्डी देखें

मप्र स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त जिलों का रिपोर्ट कार्ड जारी कौन से जिला टॉप में रहा कौन सा जिला फिसड्डी देखें

 

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत कक्षा एक से आठवीं तक के वर्तमान सत्र 2022 23 मई प्रथम तिमाही जिसमें जून जुलाई-अगस्त शामिल है, का जिला रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है राज शिक्षा केंद्र के संचालक महोदय धनराज ने बताया है कि माह जून जुलाई और अगस्त 2022 में किए जाने वाले कार्यों के आधार पर जिलों को यह रैंक जारी की जा रही है।

 

स्कूल शिक्षा सत्र 2022 23 की  दूसरी तिमाही की  रैंक सितंबर अक्टूबर-नवंबर में जारी की जाएगी वर्तमान में जो रिपोर्ट कार्ड जारी किया जा रहा है इसके कुछ पैरामीटर से जिनके आधार पर ही रैंकिंग जारी की गई है चलिए हम पैरामीटर्स को देख लेते हैं जिनके आधार पर जिलों को रैंक दी गई है।

 

रैंक जारी हेतु निम्नलिखित पैरामीटर हैं: -

1. हाज़री एप्प पर दर्ज शिक्षक तथा छात्रों का उपस्थिति प्रतिशत की स्तिथि के आधार पर

 2. FLN कक्षाओं का बेहतर संचालन तथा मेंटरिंग 

3. माह नवम्बर में संचालित होने वाली NMMS परीक्षा में छात्रों की भागीदारी 

 

4. नवम्बर के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने वाली समेकित ओलंपियाड में छात्रों की भागीदारी 

5. Leap for Word कार्यक्रम अंतर्गत English Language Learning प्रशिक्षण में शिक्षकों की सहभागिता

6.  HGHV कार्यक्रम अंतर्गत Chatbot आधारित साताहिक quiz कार्यक्रम में छात्रों की भागीदारी 

7. कक्षा 5 वीं तथा 8 वीं की माह नवम्बर में आयोजित होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा में छात्रों की भागीदारी ( शासकीय तथा निजी विद्यालय )

 

संचालक महोदय ने आगे कहा है कि उम्मीद है कि जिले में जो रैंकिंग वर्तमान में जारी की गई है इसमें सुधार होगा और आगामी द्वितीय तिमाही में जो रैंकिंग जारी होगी उसमें जिलों का प्रदर्शन उत्कृष्ट होगा।



 संचालक 

धनराजू

 राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ