Header Ads Widget

मप्र- अतिथि शिक्षक बनेंगे स्पोर्ट्स टीचर लोक शिक्षण संचनालय भोपाल का आदेश

   

मप्र- अतिथि शिक्षक बनेंगे स्पोर्ट्स टीचर लोक शिक्षण संचनालय भोपाल का आदेश


 
प्रति
1. समस्त जिला शिक्षा अधिकारी
2. समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ।
3. समस्त संकुल प्राचार्य मध्यप्रदेश
4. प्राचार्य HS/HSS स्कूल मध्यप्रदेश

स्कूल शैक्षणिक सत्र 2022 23 में उच्च माध्यमिक शिक्षक स्कूलों में स्पोर्ट टीचर बनेंगे अतिथि शिक्षक।

 

             आदेश की मूल बात
शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये विद्यालयों में विषय के रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये है । संदर्भित पत्र क्र -4 के बिन्दु क्र 5.2 अनुसार विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों के लिए अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण के संबंधी निर्देश पृथक से जारी करने का उल्लेख किया है । 

 

400 से अधिक नामांकन वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पद के विरुद्ध अतिथि शिक्षक वर्ग -3 खेलकूद की व्यवस्था gfims पोर्टल के माध्यम से की जाए । अतिथि शिक्षक खेलकूद के आमंत्रण की यह प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये ही लागू होगी । 

 

संदर्भित पत्र क्र -4 में दी गई प्रक्रिया के अनुसार रिक्तियों को संकुल स्तर से अपडेट करने के उपरांत दी गई समयसारणी के अनुसार रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों आमंत्रित किये जाए ।

   
अतिथि शिक्षक रखे जाने हेतु समय सारणी
1. अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्तियों का प्रदर्शन का समय
    21 सितंबर 2022

2. विद्यालय द्वारा आवेदन प्राप्त करने का समय
    24 से 28 सितंबर 2022

3. एस.एम.डी.सी. की बैठक का समय

    29 सितंबर 2022

 
4. अतिथि शिक्षक आमंत्रण तथा विद्यालय में ज्वाइनिंग की समय सीमा 

    01 अक्टूबर 2022


संदर्भित पत्रों में दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें ।

( अभय वर्मा )
आयुक्त
लोक शिक्षण भोपाल

आदेश देखे👇



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ