Header Ads Widget

5 बीआरसी 3 एपीसी बने अंतिम मैरिट प्रतिक्षा सूची जारी 3 दिन में आदेश जारी होगे

 

5 बीआरसी 3 एपीसी बने अंतिम मैरिट प्रतिक्षा सूची जारी 3 दिन में आदेश जारी होगे 



 

गुना - शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार मध्यप्रदेश के समस्त जिलों के जिला शिक्षा केंद्र में विकासखंड स्रोत समन्वयक एवं सहायक परियोजना समन्वयक ( BRC & APC ) के रिक्त पदों पर पूर्व में परीक्षा आयोजित कराई गई थी उसके बाद मेरिट सूची जारी हुई ।

 

मेरिट सूची जारी होने के समय मध्य प्रदेश के कई जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी महोदय) द्वारा राज्य शिक्षा केंद्र से कुछ विषयों को लेकर मार्गदर्शन मांगा गया था , मार्गदर्शन उपरांत पुनः बीआरसी एवं एबीसी के रिक्त पदों पर काउंसलिंग आयोजित कराई गई। 

 

कौन बना बीआरसी एपीसी देखें

1. श्री लखन सिंह परिहार एपीसी अकादमीक

2. श्री रामवीर सिंह जाटव एपीसी मॉडलाइजेशन

3. श्री हरीश गोयल एपीसी ए ई आर 

 

5 बीआरसी बने नाम देखे

1.श्री अरविंद सिंह रघुवंशी को बीआरसीसी गुना

2. श्री वेद प्रकाश शिवहरे बीआरसीसी राधौगढ़

3. श्री कोक सिंह पोरसिया बीआरसीसी आरोन

4. श्री आशुतोष श्रीवास्तव बीआरसीसी बमोरी

5. श्री सुनील कुमार सेन बीआरसीसी चाचौड़ा

 

प्रतीक्षा सूची में 3 के नाम

1. श्री जी एल पिप्पल

2. श्री विनायक सोपरा

3. श्री नरेंद्र भार्गव

 अंतिम चयन सूची में जिन्हें बीआरसी और एपीसी बनाया गया है यदि प्रतिनिधि के दौरान इनमें से कोई कार्य करने में असमर्थता व्यक्त करता है या किसी कारण बस इनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त होती है

 

 तो प्रतीक्षा सूची में से नाम मेरिट के आधार पर लिए जाएंगे और उन्हें भी इन पदों पर बीआरसी, एपीसी बनने का अवसर मिल सकता है।

मैरिट सूची देखे👇



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ