Header Ads Widget

शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण हेतु आवेदन 30 सितंबर से शुरू Application for online transfer of teachers starts from 30 September

   

शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण हेतु आवेदन 30 सितंबर से शुरू Application for online transfer of teachers starts from 30 September


 

राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों / कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति वर्ष 2022 का 19 सितंबर का नया आदेश
                    --00--
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है ।

 
शिक्षक ट्रान्सफर का आवेदन कब और कहां करें
शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर बार-बार यह सवाल उठाया था और पूछा जा रहा था कि आवेदन कब से होंगे आवेदन ऑफलाइन होंगे या ऑनलाइन होंगे इन सारी बातों पर विराम लग गया है क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग ने मध्य प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टरों के लिए समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए स्थानांतरण का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है ।

 

 आवेदन कब करना है और आवेदन में विकल्प आपको कब भरना है आदेश कब जारी होंगे और कार्यमुक्त , नई पदस्थापना कब होगी पूरी जानकारी अनुसार आदेश के तहत जारी कर दी गई है। चलिए देखते हैं कौन सी भाषा लिखी गई है उस भाषा को भी देख लेते हैं।

 

19 सितंबर के आदेश की भाषा देखे
MP में राज्य संभाग एवं जिला स्तर पर विभागीय अधिकारियों / कर्मचारियों के लिये विभागीय स्थानांतरण नीति समसंख्यक पत्र दिनांक 08/09/2022 द्वारा जारी की गई है।

 
  MP स्थानांतरण नीति की कंडिका 2.5 में सत्र 2022-23 हेतु Transfer नीति के क्रियान्वयन हेतु  समय - सारणी देखे

एजुकेशन पोर्टल पर रिक्त पदों का सत्यापन
शिक्षकों के लिए एजुकेशन पोर्टल पर रिक्त पदों का सत्यापन का कार्य 30 सितंबर 2022 तक किया जाएगा।

 
Online आवेदन करना
शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का समय है ।  30 सितंबर से लेकर 10 अक्टूबर 2022 की अवधि के बीच रहेगा।

Online स्थानांतरण आदेश जारी करना
शिक्षकों के आवेदन प्राप्त होने के बाद उनके स्थानांतरण के आदेश जी जनरेट होंगे वह 22 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन के माध्यम से जारी होंगे।

भार मुक्ति / कार्यभार ग्रहण करने संबंधी सभी कार्यवाही
जारी हुए स्थानांतरण आदेश के बाद उन्हें कार्यमुक्त और पदस्थापना नई पदस्थापना पर उपस्थित होने का जो दिनांक है वह 5 नवंबर 2022 निर्धारित किया गया है।

आदेश देखे👇



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ