स्कूल के छात्रों का वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के 2 शिक्षक हुए निलंबित
शहडोल - मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में गवर्नमेंट स्कूल में शिक्षकों द्वारा छात्रों से शौचालय साफ कराने वाले शिक्षकों पर एक बड़ी कार्रवाई हुई है दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मामले में सहायक शिक्षक बिहारी लाल कॉल रामधनी कार्य के प्रति लापरवाही उदासीनता बरतने पर मप्र सिविल सेवा आचारण नियम 1965 के नियम 03 एवं 07 के विपरीत होने से सिविल सेवा (वर्गीकरण , नियंत्रण , अपील ) नियम 1966 के तहत निलंबित कर दिया है।
शासकीय प्राथमिक विद्यालय खटिया मीठी के स्कूल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें छात्र शौचालय की सफाई कर रहे थे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल संज्ञान में लिया और स्कूल में पदस्थ दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद