Header Ads Widget

मोदी कैबिनेट आज 21 सितंबर को कई बड़े फैसले Modi cabinet today on 21st September many big decisions

   

मोदी कैबिनेट आज 21 सितंबर को कई बड़े फैसले Modi cabinet today on 21st September many big decisions


 

केंद्र की मोदी सरकार की आज 21 सितंबर को कैबिनेट बैठक थी इस केबिनेट बैठक में मोदी सरकार के मंत्रिमंडल ने कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई।
कैबिनेट बैठक की पूरी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया को बताएं।

 
मोदी कैबिनेट के अहम फैसले
कैबिनेट बैठक में मोदी सरकार के मंत्रिमंडल द्वारा ने राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति को मंज़ूरी दी । इस नीति की लागत को 2030 तक वैश्विक मानदंड पर बराबरी के लिए कम करना।

 
सरकार का फोकस होगा कि इससे नीति मैं प्रदर्शन सूचकांक रैंकिंग में सुधार करना तथा 2030 तक टॉप 25 देशों में शामिल होना है।
भारत में सेमीकंडक्टर के विकास और Display डिस्प्ले विनिर्माण इको सिस्टम कार्यक्रम" में संशोधन को मंजूरी दी गई।

 
संशोधित कार्यक्रम के तहत, सभी प्रौद्योगिकी नोड्स के लिए सेमीकंडक्टर फैब की स्थापना की परियोजना लागत के 50% हिस्से की आर्थिक (वित्तीय) मदद समानता के आधार पर प्रदान की जाएगी"

 

केंद्रीय मंत्रिमंडल; द्वारा ने उच्च दक्षता वाले सौर पीवी मॉड्यूल में गीगा वाट पैमाने की उत्पादन क्षमता हासिल करने हेतु 'उच्च दक्षता वाले सौर पीवी (PV)  मॉड्यूल के राष्ट्रीय कार्यक्रम' में उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना कैबिनेट ने मंज़ूरी दी।

 इस कैबिनेट बैठक में और भी कई फैसले मोदी सरकार ने इस कैबिनेट बैठक में लिए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ