Header Ads Widget

सीएम साहब 21 जनवरी 2018 की घोषणा याद करो , गुरुजीयों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दो , अपना वादा निभाओ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा-गुरुजी संयुक्त मोर्चा

 

सीएम साहब 21 जनवरी 2018 की घोषणा याद करो , गुरुजीयों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दो , अपना वादा निभाओ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा-गुरुजी संयुक्त मोर्चा

 

गुना - आज दिनांक 18-09-2022  रविवार को गुरुजी संयुक्त मोर्चा ब्लाक  -गुना का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन  स्वतंत्रता पार्क -गुना में दोपहर 12 बजे रखा गया । जिसमें   के.पी.त्यागी "प्रान्तीय संयोजक"  की उपस्थिति में गुरुजी संयुक्त मोर्चा ब्लाक गुना में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर शाम 4:30बजे मुख्यमंत्री स्मरण रैली निकाल 


कर माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम ज्ञापन श्रीमती अनुक्रति मिश्रा  जी नायब तहसीलदार महोदय -गुना को ज्ञापन सौंपा गया।

 

माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा गुरुजी संवर्ग के शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिये जाने  ने की घोषणा का स्मरण कराने जाने के संबंध में ज्ञापन पत्र-

 

1. गुरुजी संवर्ग के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान व्दारा 21 जनवरी 2018 को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित अध्यापक सम्मेलन में  शिक्षा विभाग के साथ  ही  गुरुजी को वरिष्ठता क्रम की   घोषणा की थी ,  घोषणा को 4 वर्ष 6 माह होने के बाद भी  आज दिनांक तक गुरुजी वरिष्ठता के आदेश नही हुए हैं ।

 

गुरुजी संंवर्ग के शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के आदेश करवाकर अपनी घोषणा को पूरा कराने की कृपा करें। वरिष्ठता के अभाव में गुरुजियों को दो क्रमोन्नति की पात्रता होने के बावजूद अभी तक म.प्र. शासन ने एक भी क्रमोन्नति नहीं दी है, जो कि कर्मचारी हितों का हनन है। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठता की अनुशंसा श्री डी.पी. दुवे कमेटी (शिक्षा कर्मी, गुरुजी , एवं संविदा शिक्षकों को अध्यापक  संवर्ग में संविलियन की प्रक्रिया व वेतन  निर्धारण के लिए गठित समिति ) ने भी की है । 

2. पात्रता परीक्षा अनुत्तीर्ण  पर अर्ह योग्यता पूर्ण गुरुजियों का मध्यप्रदेश शासन ने वर्ष 2014 में संविदा संवर्ग में संविलियन कर दिया है उन्हीं में से 2014 तक योग्यता (12th/ डी एड /डीएलएड) पूर्ण न होने के कारण मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगभग 500 गुरुजी शेष हैं और वर्तमान में उन्होंने योग्यता (12 th/डीएड/डी एल एड) पूर्ण कर ली है

 

 पर 3600 और 5000 रुपए के अति न्यूनतम मानदेय पर कार्य कर रहे हैं जिससे उनकी आर्थिक व मानसिक स्थिति असंतुलित है उनको को क्रमशः संविदा वर्ग 3, सहायक अध्यापक, प्राथमिक शिक्षा बनाए जाने हेतु आदेश कराए जाने की कृपा करें । अगर 30 सितंबर 2022 तक गुरुजियों की उक्त मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है जो  गुरुजी संवर्ग में बहुत ज्यादा रोष व्याप्त है,आगामी दिनों में गुरुजी संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश भोपाल में आंदोलन कर अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही मध्यप्रदेश शासन की होगी।

 

आज के ज्ञापन में

गुरुजी संयुक्त मोर्चा  जिला-गुना के संयोजक सदस्य भगवान लाल शाक्यवार, हरपाल सिंह जाट , धर्मेन्द्र सिंह यादव, ।

ब्लाक - बमौरी संयोजक श्री लखन शर्मा,   श्री आजाद किरार , , विनोद किरार , ब्लाक - गुना गुरुजी संयुक्त मोर्चा के ब्लाक संयोजक सदस्य रसीद खान , बनवारी लाल नरवरिया, महेन्द्र पाल, भगवान सिंह बना , जयराज वर्मा , अजब सिंह यादव, अनिल भार्गव, गजेन्द्र  शर्मा, राकेश परिहार रणवीर गुर्जर कमलेश साहू अरुण नामदेव भगवान सिंह बना

 

 बृजभान सिंह रामकिशन यादव गिर्राज शर्मा रणवीर यादव सरदार सिंह बंशकार संतोष साहू शिशुपाल लोधा राम किशोर सेन मोहन चंदेल प्रताप सिंह भिलाला साहब सिंह रामनरेश बृजभान सिंह रघुवंशी राजाराम धाकड़ प्रताप सिंह अहिरवार राम सिंह यादव श्याम चरण लोधा पुरुषोत्तम भार्गव जगन्नाथ सिंह आदि सैकड़ों गुरुजियो की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया।

 

भवदीय

के.पी.त्यागी

 प्रान्तीय संयोजक 

गुरुजी संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश 

मोबाइल नंबर 7000384688

ज्ञापन देखे👇




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ