राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल की 19 सितंबर को महत्वपूर्ण बैठक RSK BHOPAL important Metting in 19 Sep. 22
राज शिक्षा केंद्र के संचालक महोदय धनराज द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 19 सितंबर को विडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण बैठक में मध्य प्रदेश के समस्त जिला परियोजना समन्वयक समस्त डाइट प्राचार्य समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयक प्रोग्रामर आदि शमिल होगे।
राज्य शिक्षा केंद्र में इस संदर्भ में 16 सितंबर को पत्र क्रमांक 5443 के मध्यम से आदेश जारी किया है।
बैठक का महत्वपूर्ण एजेंडा
इस बैठक में किन बिंदुओं पर चर्चा होगी पत्र के साथ एजेंडा दिया गया है चलिए एजेंडे को देख लेते हैं।
एजेण्डा बिंदु वीडियो कान्फ्रेंसिंग दिनांक 19.09.2022
1. Academic Improvement Plan
NAS .
SAS
5 वीं एवं 8 वीं उत्तर पेपर आइटम एनालयसिस के आधार पर Academic Improvement Plan का जिलों द्वारा प्रस्तुतिकरण 10 जिलों का प्रस्तुतीकरण
2. FLN प्रशिक्षण की समीक्षा लक्ष्य के विरूद्ध प्रशिक्षित शिक्षकों की संख्या , शेष शिक्षक तथा अतिथि शिक्षकों के प्रशिक्षण के प्रशिक्षण हेतु तैयारी
3. पाठ्यपुस्तक ( डीयू प्रयास वर्क बुक ) वितरण की विकासखंडवार समीक्षा
4. स्कूल चलें हम अभियान की प्रगति नामांकन एवं ट्रांजीशन
5. NMMS परीक्षा की तैयारी
6. हाजरी एप में उपस्थिति दर्ज करने की प्रगति
7. पढ़ना लिखना अभियान की प्रगति
8. FLS सर्वे हेतु जारी बजट के उपयोग की समीक्षा
9. आरटीई के वर्ष 2020-21 , 2021-22 के प्रपोजल की स्वीकृति की स्थिति
10. सी . एम . हेल्पलाइन में पेंडिंग शिकायतों की समीक्षा पर चर्चा
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद