Header Ads Widget

12 सितंबर 2022 को महत्त्वपूर्ण बैठक अध्यापकों की वरिष्ठता, नवनियुक्त शिक्षको का वेतन भुगतान, संकुल व्यवस्था से मुक्त आदि पर बैठक

   

12 सितंबर 2022 को महत्त्वपूर्ण बैठक अध्यापकों की वरिष्ठता, नवनियुक्त शिक्षको का वेतन भुगतान, संकुल व्यवस्था से मुक्त आदि पर बैठक




दिनांक 12 सितंबर , 2022 को समय 4.00 बजे से 6.00 बजे तक एन.आई.सी. के माध्यम से आयोजित की जावेगी   

       बैठक का  एजेण्डा के बिंदु देखे
1.  सी.एम. राईज स्कूलों में स्कूल ग्रांट से संगीत उपकरण क्रय करने तथा प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय के सुरक्षाकर्मी , सफाई कर्मियों के मानदेय भुगतान की समीक्षा होगी।


2.  सी.एम. राईज विद्यालयों को संकुल व्यवस्था से मुक्त करने के संबंध में अद्यतन प्रगति पर चर्चा ।

 
3.  सी.एम. राईज योजनांतर्गत विद्यालय की बिल्डिंग बनाने हेतु समस्त आवश्यक अनुमतियों प्राप्त करने की स्थिति ।


4.  दिनांक २२ नवीन संवर्ग की वरिष्ठता सूचियों को अंतिम रूप दिये जाने के संबंध में चर्चा

 
5.  नव नियुक्ति शिक्षकों के वेतन भुगतान की स्थिति जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रेषित पत्र के . / 462 , दिनांक 25.02.2022 के संदर्भ में


6.  संभाग / जिले पर लंबित विधानसभा आश्वासन की समीक्षा सी.एम. हेल्पलाईन पर चर्चा ।

 
7.  संविदा शिक्षक / अध्यापक संवर्ग के नवीन संवर्ग में नियुक्ति से शेष रहे शिक्षकों की जानकारी ।


8.  शालाधार कार्यरत शिक्षकों की संख्या की जानकारी की प्रविष्ठि की स्थिति गूगल ड्राईव शीट सभी जिलों को 12 अगस्त से शेयर की गई है ।

 
9.   इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2022-23 हेतु दिनांक 01.07.2022 से 30.09.2022 तक विद्यालयों का नामांकन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के पोर्टल पर किया जाकर अधिक से अधिक विद्यार्थियों के विचार फीड कराना सुनिश्चित करें ।

 
10.  बालरंग , मोगली , कालीदास उत्सव की तैयारी के संबंध में चर्चा।


11.  विद्यालयों में छात्राओं के लर्निंग लाइसेंस बनवाने की कार्ययोजना पर चर्चा।


12.  मुख्यमंत्रीजी कोविड -19 बाल सेवा योजना संबंधी संचालनालय का पत्र कं / 1504 , दिनांक 03.08 . 2022 पर चर्चा।

 
13.  समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित ICT योजना की समीक्षा।
14.  त्रैमासिक परिक्षाओं की तैयारी के संबंध में चर्चा।
15.   अंग्रेजी विषय हेतु ब्रिज कोर्स संचालन


16.  कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थी काप्रो फाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति । गत वर्षों की लंबित छात्रवृत्ति ( वर्ष 2018-19 से वर्ष 2020-2021 ) हेतु बंटन की मांग ।

 

17.   ए.पी.जी. अब्दुल कलाग मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना वर्ष 2022-2023 अंतर्गत छात्रवृत्ति स्वीकृति / वितरण ।       18.  असफल भुगतान वाले बैंक खातों का अपडेशन।


19.  समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत लंबित सी.एम. हेल्पलाइन प्रकरण वर्ष 2019-20 की शेष बची साईकिलों का संपूर्ण वितरण दिनांक 08.09.2022 किया जाना है । वर्तमान में प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग 37,000 साईकिलों का वितरण किया जा चुका है ।

 
20  वर्ष 2022-23 की साईकिलों हेतु अंतिम मांग पत्र ( Final Demand ) उपलब्ध कराना ।
21. संभाग / जिला / विकासखण्ड में साईकिल वितरण योजना अंतर्गत प्रभारी अधिकारियों के मोबाईल नम्बर संलग्न में उपलब्ध कराना ।


वीडियो कान्फ्रेंसिंग में समस्त संभागीय संयुक्त संचालक , जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक संचालक अनिवार्य रूप से संबंधित जिले के एन.आई.सी. कक्ष में उपस्थित रहेगें ।

आदेश  डाउनलोड करे👇

12 सितंबर को शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण बैठक का आदेश डाउनलोड करें
के.के.द्विवेदी
संचालक लोक शिक्षण , मध्यप्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ