Header Ads Widget

मप्र स्कूल शिक्षा विभाग "1 सितंबर" को महत्वपूर्ण बैठक education news

   

मप्र स्कूल शिक्षा विभाग "1 सितंबर "  को महत्वपूर्ण बैठक education news 




 
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक महोदय द्वारा 30 अगस्त को एक महत्वपूर्ण आदेश मध्य प्रदेश के समस्त जिला परियोजना समन्वयक एवं डाइट प्राचार्य महोदय को एक आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक 1 सितंबर को सुबह 10:30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी

   

दिनांक 01.09.2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन
विषयांतर्गत दिनांक 01.09.2022 को प्रातः 10:30 से 12:30 तक संलग्न एजेण्डा अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई है । उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्राचार्य डाईट डाईट मूल्यांकन प्रभारी , समस्त जिला परियोजना समन्वयक प्रोग्रामर , समस्त सहायक परियोजना समन्वयक व समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बी.ए.सी. NIC कक्ष में उपस्थित होना सुनिश्चित करें ।

 
NAS पर होगी चर्चा
यहां यह स्पष्ट करना उचित होगा कि इस समीक्षा में प्रोग्रामर एवं डाईट के मूल्यांकन प्रभारी मय लेपटॉप एवं नेट की व्यवस्था सहित उपस्थित रहेंगे डाईट के प्रभारी NAS की जिला रिपोर्ट कार्ड 2017,  2021 का विधिवत अध्ययन करें एवं इस बैठक में उपस्थित रहे । वहीं कम से कम 6 से 8 जिलों से रेण्डम आधार पर NAS रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा की जाएगी ।
( धनराजू एस . )
संचालक भोपाल 

 

बैठक का ऐजेंडा देखे

 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ