मप्र के समस्त शिक्षकों को कक्षा 1 एवं 2 हेतु राज्य शिक्षा केंद्र ने समय सारणी जारी
राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक महोदय धनराज एस द्वारा कक्षा एक एवं दो के कक्षा शिक्षण हेतु शिक्षकों के लिए सुझात्मक समय सारणी जारी कर दी गई है।
शिक्षकों द्वारा बार-बार इस विषय पर पूछा जा रहा था की समय सारणी कैसे बनाना है इस दिशा में राज्य शिक्षा केंद्र ने संज्ञान लिया और एक सुझाव आत्मक समय सारणी जारी कर दी गई है।
कक्षा शिक्षण में आसानी
अब शिक्षक इस समय सारणी को देखकर एक व्यवस्थित समय सारणी शाला में बनाकर कक्षा शिक्षण आसानी से करवा सकते हैं।
राज्य शिक्षा केंद्र टाइम टेबल जारी किया
राज्य शिक्षा केंद्र का आदेश व समय सारणी देखने के लिए ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करके आदेश ब समय सारणी देख सकते हैं।👇
1 टिप्पणियाँ
Murena
जवाब देंहटाएंब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद