Header Ads Widget

लोक शिक्षण संचनालय का शिक्षा विभाग के शिक्षक अधिकारी कर्मचारियों के लिए "हर घर तिरंगा" अभियान का महत्वपूर्ण आदेश

लोक शिक्षण संचनालय  का शिक्षा विभाग के शिक्षक अधिकारी कर्मचारियों के लिए "हर घर तिरंगा" अभियान का महत्वपूर्ण आदेश



लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल  द्वारा MP समस्त सभागीय संयुक्त , समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला परियोजना समस्त प्राचार्य शासकीय हाई / हायर सेकेण्ड्री स्कूल को
" हर घर तिरंगा" निम्न  निर्देश दिए गए है -

 
1. "हर घर तिरंगा"  देशवासियों में देशभक्ति की भावना जागृत कर
2. राष्ट्रीय ध्वज के बारे में ज्ञान करना है .
3. इसके अंतर्गत जनसामान्य को अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जाना
शिक्षकों के नेतृत्व में तिरंगे के कार्यक्रम
4. तिरंगे पर केन्द्रित विशेष असेम्बली का आयोजन ।
5.  सोशल मीडिया के माध्यम से " हर घर तिरंगा ' कार्यक्रम का प्रचार - प्रसार


6.  समस्त अभिभावकों को उक्त अभियान में सहभागिता हेतु विशेष संदेश ,लीफलेट भेजा जाना
7. " हर घर तिरंगा " अभियान के बारे अभिभावकों की बैठक में जानकारी उपलब्ध कराना ।
8.. युवाओं एवं बच्चों को रंग करने हेतु  कट आउट एवं प्रिंटआउट उपलब्ध करवाया जाए।


" हर घर तिरंगा " कार्यक्रम प्रदेश की शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित किये जाने हेतु का बिन्दुओं के अनुक्रम में निर्देशित किया जाता है कि
1. प्रदेश की समस्त शासकीय एवं अशासकीय शिक्षणाओं में दिनांक 14 से 17 August की इस अवधि में अनिवार्य रूप से " हर घर तिरंगा हेतु सहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया अभियान के अंतर्गत तिरंगा फहराया जाये तथा
2. प्रदेश के सभी प्राथमिक , माध्यमिक , हाईस्कूल, हायर सेकंडरी में पेरेन्ट टीवर मीटिंग(;PTM) के माध्यम से हर घर तिरंगा " कार्यक्रम के में जानकारी देकर सभी को उनके घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु संकल्पित किया जाये ।

 
3. प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा " कार्यक्रम के विषय में जागरूक करते हुए शपथ ग्रहण कराई जाये ।
4. सभी अभिभावकों को इस अभियान में सहभागिता हेतु संदेश तथा लीफलेट भेजे जाये एवं
5. युवाओं एवं बच्चों को रंग करने हेतु कटआउटस एवं प्रिंटआउट उपलब्ध कराये जाये । इस हेतु आवश्यकता अनुसार स्थानीय निधि का उपयोग किया जा सकता है ।

  
6. समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय अशासकीय एमपी आईसीएससीई ,सीबीएसई बोर्ड के सभी शिक्षक अभिभावकों की बैठक आयोजित कर राष्ट्रभक्ति का संचार करते हुए अधिक से अधिक नागरिकों को हर घर तिरंगा " कार्यक्रम में सहभागिता के लिए झंडा फहराने हेतु जागरूक किया जाये ।

  
7.   "हर घर तिरंगा"  वॉलिटियर्स के रूप में विद्यार्थियों जन अभियान परिषद् , एनसीसी कैडेट नेहरू युवा केन्द्र से समन्वय एनएसएस , भारत स्काउट एंड गाइड आदि से सेवायें ली जाये ।

8. जन जन जागरूकता हेतु समस्त विकासखंडों को आयोजित जैसे  तिरंगा यात्रा तिरंगा रिले रैली आदि कार्य करवाए।

 
शिक्षक जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के लिए,
कटा या फटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा " हर घर तिरंगा की समयावधि की उपरांत निजी आवास एवं अन्य स्थानों पर लगाये गये ध्वज को आदर भाव के साथ उतारकर फोल्ड कर व्यवस्थित रूप से रखा जाये ।

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता एवं जनसामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा "

आदेश डाउनलोड करने के लिए लिंक 👇पर क्लिक करें

हर घर तिरंगा अभियान का महत्वपूर्ण आदेश डाउनलोड करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ