लोक शिक्षण संचनालय मध्यप्रदेश के समस्त शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी हुआ
प्रति ,
समस्त कलेक्टर , मध्यप्रदेश
समस्त संभागीय संयुक्त संचालक , लोक शिक्षण , मध्यप्रदेश समस्त डीईओ , मध्यप्रदेश
समस्त जिला DPC मध्यप्रदेश ।
समस्त सहायक आयुक्त आदिवासी विकास , मध्यप्रदेश
समस्त BEO ( समस्त DDO ) म.प्र .
विषय : - " राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार -2022 " हेतु तिथि में वृद्धि बावत् ।
संदर्भ : - 1. इस कार्यालय का पत्र क्र . / अकादमिक / राशिकप्र / राष्ट्रीय पुर / 2022 / 1075-1076 भोपाल , दिनांक 07 जून 2022
------------//--------------
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 "
भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय का पत्र कमांक एफ 1-16 / - एन.ए. टी . शास्त्री भवन नई दिल्ली दिनांक 30 जून 2022
विषयान्तर्गत के संबंध में संदर्भित पत्र का अवलोकन करने का कष्ट करें । राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 " हेतु भारत सरकार के पोर्टल पर शिक्षकों के ऑनलाईन नामांकन के लिए दिनांक 20.06.2022 की तिथि नियत थी भारत सरकार , स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पत्र क्रमांक एफ 1-16 / 2022 - एनएटी शास्त्री भवन , नई दिल्ली दिनांक 20 जून 2022 द्वारा ऑनलाइन स्व - नामांकन हेतु 10 दिवस की वृद्धि की जाकर अंतिम तिथि दिनांक 30.06.22 निर्धारित की गई थी ।
आवेदन 10 जुलाई तक करे
भारत सरकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा अपने संदर्भित पत्र क्रमांक -2 के माध्यम से शिक्षकों के लिए ऑनलाइन स्व - नामांकन की तिथि में पुनः 10 दिवस की वृद्धि की जाकर अंतिम तिथि दिनांक 10.07.2022 नियत की गई है ।
राज्य स्तरीय चयन समिति
इसी प्रकार " जिला चयन समिति द्वारा " राज्य चयन समिति " को अनुशंसा प्रेषित करने हेतु दिनांक 11.07.2022 से 21.07.2022 की तिथि निर्धारित की गई है । ततसंबंध में भारत सरकार के संदर्भित पत्र दिनांक 30 जून 2022 की प्रति संलग्न है । " राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार -2022 " हेतु शिक्षक दिनांक 10.07.2022 तक ऑन - लाइन रव नामांकन कर सकेंगे ।
जिला स्तरीय चयन समिति
जिला चयन समिति द्वारा दिनांक 11.07.2022 से 21.07.2022 तक जिलास्तरीय कार्यवाई पूर्ण कर जिले से तीन अनुसंशाये दिनांक 21.07.2022 के पूर्व राज्यस्तरीय चयन समिति को ऑनलाईन अग्रेषित की जायेंगी ।
आदेश डाउनलोड करें 👇
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 हेतु आदेश डाउनलोड करें
( के ० के ० द्विवेदी )
संचालक लोक शिक्षण म.प्र .
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद