Header Ads Widget

4500 कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति / 20 साल की सर्विस या 40 साल उम्र / 1 लाख रुपए मिलेगे

 

 4500 कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति / 20 साल की सर्विस या 40 साल उम्र / 1 लाख रुपए मिलेगे



नई दिल्ली | एअर इंडिया के 4,500 कर्मचारियों ने कंपनी की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना ( VRS) के तहत रिटायरमेंट ले लिया है । कंपनी में नए कर्मचारियों की भर्ती के मकसद से टाटा ग्रुप ने इसी साल 1 जून को वीआरएस स्कीम शुरू की थी । कंपनी के बाकी कर्मचारियों में से 4,000 अगले दो साल में रिटायर हो जाएंगे ।
कर्मचारियों के 20 साल की सर्विस और उम्र 40 साल


इंडिया के ऐसे कर्मचारी जिनकी 20 साल की सेवा काल पूर्ण हो गई हो और उम्र 40 साल है ऐसे कर्मचारियों को स्कीम के तहत शैक्षिक अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी
एअर इंडिया के वैसे कर्मचारी वीआरएस का लाभ ले सकते हैं , जिनकी उम्र 40 साल से ज्यादा है और जो 20 वर्ष से ज्यादा समय से काम कर रहे हैं ।


1 लाख रुपए की अनुग्रह राशि मिलेगी
कंपनी 1 जून से 31 जुलाई के बीच वीआरएस लेने वालों को 1 लाख रुपए की अनुग्रह राशि भी दे रही है । एअर इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक , कंपनी फिलहाल प्रोडक्टिविटी में सुधार लाने और डिजिटल कल्चर के साथ पुराने सिस्टम में नई जान डालने पर काम कर रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ