आज की ब्रेकिंग न्यूज़ 13 सांसदों को निलंबित किया
राज्यसभा में मानसून सत्र के दौरान हंगामा कर रहे 19 राज्यसभा सांसदों को सभापति ने निलंबित कर दिया। 19 सांसदों के निलंबन अवधि 1 सप्ताह है 1 सप्ताह तक सांसद निलंबित रहेंगे।
राज्यसभा के 19 सांसदों ने निलंबित हुए उनके नाम देखें
1. मौसम नूर, 10. नदीम उल हक
2.एल. यादव, 11. डोला सेन
3. वी. शिवादासन, 12. आर वद्दीराजू,
4. अबीर रंजन बिस्वास, 14. एस कल्याणासुंदरम
5.सुष्मिता देव, 15. आर गिररंजन,
6. शांता छेत्री, 16.एनआर इलांगो,
6. मोहम्मद अब्दुल्लाह, 17.एम शणमुगम
7. एए रहीम, 18. दामोदर राव दिवाकोंडा
8. कनिमोझी, 19पी संदोष कुमार
9. डॉ. शांतनु सेन,
एक सप्ताह के लिए किया निलंबन
राज्यसभा में कार्रवाई के दौरान इन सांसदों द्वारा कार्य में बाधा डाली गई और उपसभापति भुवनेश्वर कलिता पर पेपर भी फेंका गया । 19 सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई।
वही सदन की कार्रवाई 27 जुलाई सुबह 11:00 बजे तक निलंबित रहेगी।
चाय नाश्ता ठुकराया
राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश ने बड़प्पन दिखाया तो निलंबित सांसदों ने की ओछी राजनीति! वो चाय-नाश्ता लेकर आए, इन्होंने पत्रकारों, कैमरों को देख कर ठुकरा दिया।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद