दो बच्चों की शिक्षा के लिए मिलेंगे ₹1 लाख रूपए
केबल ₹399 में 10 लाख रुपए का कवर
भोपाल -:डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से किए जाने वाले ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड पॉलिसी के तर्हत बीमा करवाने वाले को 10 लाख रुपए का कवर केवल 399 रुपए में मिलेगा । यदि बीमा करवाने वाले की आकस्मिक मृत्यु होती है , तो उसके दो बच्चों की शिक्षा के लिए सालभर के दौरान विभाग द्वारा एक लाख रुपए भी दिए जाएंगे ।
2 बच्चो को शिक्षा के लिए ₹1 लाख रुपए मिलेंगे
पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो दो बच्चों को साल भर में ₹100000 शिक्षा पर मिलेंगे साथ-साथ, हॉस्पिटल का खर्च समेत पॉलिसी के तहत अन्य लाभ भी हितग्राही के परिजन को मिलेंगे । एसएसपी सागर नेलेश शाह ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन के तहत योजना को लागू किया गया है । इसे टाटा एटीजी के माध्यम से क्रियान्वित किया जाएगा ।
अधिक से अधिक लोगो पर शेयर करे
इसके अलावा जो व्यक्ति 399 रुपए की पॉलिसी लेगा , दुर्घटना मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए का कवर उसके परिजन को मिलेगा ।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद