Header Ads Widget

मध्यप्रदेश स्कूलों में 1 अगस्त 2022 से मोबाइल विज्ञान बस होगी प्रारंभ

 

मध्यप्रदेश स्कूलों में 1 अगस्त 2022 से मोबाइल विज्ञान बस होगी प्रारंभ



मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक महोदय धनराज एस द्वारा मध्य प्रदेश के विद्यार्थी व शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है।
आदेश में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि 1 अगस्त 2022 से जिलों में भ्रमण हेतु मोबाइल विज्ञान बस प्रारंभ की जा रही है ।


मोबाइल बस प्रारंभ 3 जिलों में की जा रही है
मोबाइल विज्ञान बस का प्रारंभ मध्य प्रदेश के 3 जिलों में प्रोजेक्ट के तौर पर प्रारंभ किया गया है।

शाजापुर ,नीमच ,मंदसौर

मोबाइल विज्ञान बस  -  आंचलिक विज्ञान केंद्र को राज्य शिक्षा केंद्र ने वित्तीय वर्ष 2020- 21 के लिए दी गई राशि ₹9.90 लाख  से मध्यप्रदेश के 3 जिलों शाजापुर , नीमच मंदसौर हेतु 1 अगस्त 2022 से  प्रारभ किया जाना है।


जिले के DEO / DPC को आदेश
जिले के संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी को नियुक्त कर दिया है। उन्हें सारे इंतजाम करने के निर्देश दे दिए गए हैं। ।
3 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया गया है कि जिले के स्कूलों के नाम प्राचार्य का नाम मोबाइल नंबर संबंधी जानकारी तत्काल राज्य शिक्षा केंद्र को भेजें जिससे कि 1 अगस्त 2022  से मोबाइल विज्ञान बस प्रारंभ की जा सके।

मोबाइल विज्ञान बस हेतु आदेश 👇डाउनलोड करें।

मोबाइल विज्ञान बस प्रारंभ हेतु आदेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ