Header Ads Widget

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को दी ₹20000 करोड़ की बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को दी ₹20000 करोड़ की बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुच्छेद -370 हटाने के करीब चार साल बाद सार्वजनिक सभा करने जम्मू - कश्मीर पहुंचे । 20,000 करोड़ रु . की परियोजनाओं के शिलान्यास और शुभारंभ किए । सांबा के पल्ली गांव को देश की पहली कार्बन न्यूट्रल पंचायत घोषित किया । 30 हजार से ज्यादा ग्राम सभाओं के प्रमुखों को संबोधित किया । 40 मिनट के भाषण में युवाओं पर फोकस रखा । मोदी ने कहा कि जम्मू - कश्मीर में दो साल में 38 हजार करोड़ रु . का निवेश हुआ है । घाटी के नौजवानो ! मेरे शब्दों पर भरोसा रखिए । हम दूरियां मिटाना चाहते हैं । विकास के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं । लोकतंत्र हो या विकास , आज जम्मू कश्मीर मिसाल कायम कर रहा है । 

मोदी ने कश्मीरी युवाओं को संदेश दिया-

           प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 

 आपके माता - पिता , दादा - दादी , परेशानी भरा जीवन जी रहे थे । मैं आपको वैसी परेशानी भरा जीवन नहीं जीने दूंगा । ' मोदी ने बनिहाल - काजीगुंड सड़क पर बनी सुरंग का शुभारंभ करने के बाद कहा कि इससे जम्मू और श्रीनगर की दूरी 2 घंटे कम हो गई है । ऊधमपुर श्रीनगर - बारामूला को लिंक करने वाला आर्क ब्रिज भी जल्द देश को मिलने वाला है ।

 दिल्ली - अमृतसर - कटरा हाइवे दिल्ली से मां वैष्णो देवी के दरबार की दूरी को बहुत कम करने वाला है । 

8.45 किमी • लंबी सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क की दूरी को 14 किमी कम कर देगी । 

रतले जलविद्युत • किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर लगभग 5,300 करोड़ रुपए की लागत मेगावाट उत्पादन वाली इकाई है । वहीं , क्वार जलविद्युत परियोजना से 540 मेगावाट उत्पादन होगा । इसे 4,500 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा । जम्मू - कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की मांग भी तेज होती जा रही है । नए परिसीमन को लेकर जस्टिस ( रिटायर्ड ) रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता वाला आयोग 6 मई तक अपनी रिपोर्ट दे सकता है । इसके बाद राज्य में चुनावी माहौल गरमाने की संभावना है ।

योजनाओं की आधारशिला रखी - 

1.दिल्ली - अमृतसर - कटरा एक्सप्रेसवे ; इसकी लागत 7,500           करोड़  रु . है । इससे वैष्णो देवी धाम के यात्रियों को सुविधा होगी

2  किश्तवाड़ में चिनाब पर 850 मेगावाट की विद्युत परियोजना । 

3. 540 मेगावाट की क्वार परियोजना बनाई जा रही है । 

इनका शुभारंभ किया 

1. 3,100 करोड़ रु . से बनी बनिहाल - काजीगुंड सड़क । 

2. सांबा में 108 जन औषधि केंद्र ।

3. पल्ली में सौर ऊर्जा संयंत्र । 

4. अमृत सरोवर मिशन की शुरुआत

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ