Header Ads Widget

राज्य शिक्षा केंद्र का सभी DEO/DPC/APC/ BRCC/BAC/ CAC/ TEACHER शिक्षक सभी को महत्वपूर्ण आदेश पालन सुनिश्चित करें

 राज्य शिक्षा केंद्र का सभी DEO/DPC /APC/ BRCC/ BAC/ CAC/ TEACHER  शिक्षक सभी को महत्वपूर्ण आदेश पालन सुनिश्चित करें।


आदेश डाउनलोड करने के लिए नीचे👇 दी  लिंक पर क्लिक करें

प्रति , 

1. जिला शिक्षा अधिकारी : समस्त जिले . ( म.प्र . ) 

2. जिला परियोजना अधिकारी समस्त जिले ( म.प्र . )

 3. प्राचार्य , डाइट समस्त जिले , ( म.प्र . )

 विषय : - भारत सरकार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली में विद्यार्थियों के मानसिक अवसाद ' को पहचानने और उसके निदान करने के उपायों पर ऑनलाइन कार्यशाला । 

संदर्भ : -भारत सरकार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली F.No. 25015 / 33 / 2021-22 / NCPCR / RTE - 235115 दिनांक 04.02.2022

 विषयांतर्गत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा विद्यार्थियों के मानसिक अवसाद ( मेंटल स्ट्रेस ) को पहचानकर उसे दूर करने के उपायों पर चर्चा सत्र के लिए दिनांक 29.03.2022 को कार्यशाला आयोजित की जा रही है , इस कार्यशाला में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के द्वारा नामित बाल मनोविज्ञान विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगें जिनके विशेष सुझावों का लाभ हमें प्राप्त हो सकेगा । इस कार्यशाला को 29 मार्च 2022 को दोपहर 12:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है , जिसमें सभी शिक्षकों , डाइट के विभिन्न फेकल्टी के प्रभारियों एवं विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जिले से चयनित स्कूल काउन्सलर की सहभागिता की जानी आवश्यक है । यह कार्यशाला वर्चुअल मोड में आयोजित की जा रही है , जिसका रजिस्ट्रेशन लिंक- https://testaonline.com/ है । 

इस पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाना होगा

 1. आपका पूरे नाम का पहला शब्द टाइप करें , फिर सरनेम शब्द टाइप करें और 10 डिजिट का मोबाइल नं . डालकर क्लिक करें । आपके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा ।

 2. ओटीपी डालें और यदि ओटीपी नहीं मिलता है तो रिसेंट ओटीपी करके मोबाइल नं . फिर से डालें ।

 3. जब आपके मोबाइल नं . को वो सत्यापित कर लेगा , तब आपको अपने क्षेत्र की जानकारी देनी है । 

4. आपके राज्य और जिले का चयन करें तब आपको ईवेंट का विवरण ईवेंट सेक्शन में प्राप्त होगा । 

5. अच्छा होगा कि आप 29 मार्च 2022 के पहले रजिस्टर्ड करा लें , फिर सीधे लिंक https://testaonline.com/ पर जाकर लॉगिन कर सकते है । 

6 . जब रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो गया है , तब डेशबोर्ड पर आप आ जाऐंगें तथा आपको वेबिनार की ज्वाइन करने की लिंक प्राप्त होगी । 

7 .. टीम एप्लीकेशन को मोबाइल में इंस्टाल करके फिर आप सत्र ज्वाइन कर सकते है ।

 8. अब आप ज्वाइन लिंक पर क्लिक करके वेबिनार को इन्जाय कर सकते हैं । 

किसी भी तकनीकी समाधान के लिए कृपया इस नम्बर पर संपर्क करें  । ऋषि- 9818149382 ′ कृपया वेबसाइड पर ज्वाइन करने में संबंधित को परेशानी न हो इसके लिए उपरोक्तानुसार रजिस्ट्रेशन 29 मार्च 2022 को वेबिनार ज्वाइन करने की प्रक्रिया के एक से दो दिन पहले आवश्यक रूप से करने के निर्देश जारी करें तथा सभी जिलों अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करें । 

लोकेश कुमार जांगिड 

 अपर मिशन संचालक

 राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल

आदेश डाउनलोड करने के लिए नीचे👇 दी लिंक पर क्लिक करें

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण हेतु शिक्षकों की ऑनलाइन कार्यशाला


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ