राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक महोदय श्री धनराजू एस द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 5 एवं 8वीं की बोर्ड परीक्षा के संदर्भ में वार्षिक परीक्षा संचालन हेतु समय सारणी जारी कर दी है।
यह परीक्षा 1 अप्रैल से प्रारंभ होकर 9 अप्रैल तक चलेगी।
आदेश में इस बार कौन-कौन से बदलाव किए गए हैं जो कि छात्र व शिक्षकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसकी जानकारी होना आवश्यक है।
1. कक्षा पांच एवं आठ की वार्षिक परीक्षा 60% लिखित 40% होम बेस्ड प्रोजेक्ट आधारित होंगी।
2. बच्चों को उत्तीर्ण होने के लिए 33% अंक लाना अनिवार्य होगा।
3. निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं करने वाले छात्रों को 2 माह के अंदर उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होकर एक और अवसर उत्तीर्ण होने के लिए दिया जाएग।
4. द्वितीय अवसर के बाद भी यदि छात्र न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं कर पाता है तो वह कक्षा उन्नत नहीं हो पाएगा अर्थात वह उसी कक्षा में अध्ययनरत रहेगा परंतु किसी भी परिस्थिति में छात्र को स्कूल से नहीं निकाला जाएगा।
5. कॉपियों का मूल्यांकन संकुल स्तर पर किया जाएगा जिसके केंद्राध्यक्ष संकुल के प्राचार्य होंगे।
6. कॉपियों का मूल्यांकन उसी कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षक द्वारा नहीं कराया जाएगा।
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जो आदेश जारी किया गया है उसमें कौन-कौन सी बातें सम्मिलित की गई हैं आप नीचे लिंक पर क्लिक करके आदेश डाउनलोड करें और पूरी जानकारी कि को और भी बारीकी से देख सकते हैं।
नीचे लिंक पर👇 क्लिक करके आदेश डाउनलोड करें
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद