शासकीय स्कूल "SMC के पुराने खाते" के संबंध में RSK का नया आदेश
सभी शासकीय स्कूलों को आदेश ध्यान देवे
समग्र शिक्षा अभियान के पूर्व से संचालित खातों के उपरोक्त संदर्भित पत्र द्वारा जिला प्राचार्य डाईट , सीटीई , आईएएसई , डीईओ , विकासखण्ड , छात्रावासों एवं शाला स्तरों पर समग्र शिक्षा अभियान के पुराने खातों के संचालन की अवधि में दिनांक 31.12.2021 तक वृद्धि की गयी थी । दिनांक 31.12.2021 के पूर्व इन पुराने खातों में अप्रयुक्त सभी राशियों को समग्र शिक्षा अभियान के नवीन एसएनए खाते में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया था । वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी आप सभी को अवगत कराया गया था कि सभी जिले समग्र शिक्षा के अधीन समस्त एजेन्सियों के पुराने खातों में समग्र शिक्षा अभियान की अप्रयुक्त राशि एसएनए खाते में दिनांक 31.12.2021 के पूर्व जमा कराते हुए खाते बंद कराना सुनिश्चित करें । यदि कोई जिला निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण करने में असमर्थ रहता है तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी । कृपया उपरोक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देवे ।
पंकज मोहन
नियंत्रक वित्त राज्य शिक्षा केन्द्र
लिंक पर क्लिक करें आदेश download करे
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद