Header Ads Widget

NAS की परीक्षा 12 नवंबर को शिक्षक प्रधानाध्यापक को क्या करना है आदेश देखे

 NAS की परीक्षा 12 नवंबर को शिक्षक प्रधानाध्यापक को क्या करना है आदेश देखे

प्रति जिला शिक्षा अधिकारी 

समस्त जिले

 मध्यप्रदेश समग्र शिक्षा अभियान , मध्यप्रदेश ( सेकेन्डरी एजुकेशन ) 


विषय : - राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 सैम्पल शालाओं के प्रमुखों को निर्देश प्रदान करने के संबंध में


 उपरोक्त विषयान्तर्गत राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 के जिलावार सैंपल शालाओं की सूची सभी जिला नोडल अधिकारियों को सी.बी.एस.ई. द्वारा शेयर कर दी गई है । सैंपल शालाओं में सर्वेक्षण टीम दिनांक 12.11.21 को प्रात 7:30 बजे पहुंचेगी । सर्वेक्षण टीम में क्षेत्र अन्वेषक ( FI ) एवं पर्यवेक्षक ( Observer ) शामिल होंगे । यह सुनश्चित करें कि निम्नांकित निर्देशों का आवश्यक रूप से पालन हो 


1. सर्वे दिनांक 12.11.2021 को समस्त सेंपल स्कूल आवश्यक रूप से संचालित रहे । 

2. दिनांक 12.11.21 को सैंपल शालाओं के शाला प्रमुख प्रातः 7:15 बजे तक अपनी शाला में आवश्यक रूप से उपस्थित हों । 3. क्षेत्र अन्वेषक ( FI ) निर्धारित सैंपल शाला में प्रातः 7:30 बजे उपस्थित हो 

4. पर्यवेक्षक ( Observer ) निर्धारित सैपल शाला में 8:30 बजे उपस्थित होंगे । 3 . भोपाल , दिनांक 

5. यह सुनिश्चित किया जाए कि सर्वे सैंपल शाला में इस दिन अन्य कोई गतिविधियाँ जैसे कि खेल - कूद सांस्कृतिक कार्यक्रम वार्षिक उत्सव इत्यादि का आयोजन न हो । 

6 . शाला प्रमुख सभी विषय शिक्षकों के साथ सर्वेक्षण समयावधि में पूरे समय तक शाला में उपस्थित रहे तथा सर्वेक्षण दल को आवश्यक सहयोग प्रदान करें । 

7 . शाला प्रमुख यह भी सुनिश्चित करें कि सैंपल ग्रेड के सभी विद्यार्थी सर्वेक्षण दिनांक को शाला में आवश्यक रूप से उपस्थित रहें । 

8. शाला प्रमुख 7:30 बजे सैंपल ग्रेड के सभी अनुभागों / सेक्शन की छात्र उपस्थिति पंजी सर्वेक्षण टीम को सुपुर्द करेगा । . 9. शाला प्रमुख यह सुनिश्चत करें कि सैंपल ग्रेड के 30 विद्यार्थियों के बैठने के लिए उपयुक्त कक्ष ( यथा संभव भूतल पर ) जिसमें फर्नीचर , हवा एवं प्रकाश इत्यादि की समुचित व्यवस्था हो । सर्वेक्षण टीम को शाला पहुंचने पर उक्त कक्ष का अवलोकन करा दें ।

 10. सर्वेक्षण टीम को बैठने के लिए एक पृथक कक्ष की व्यवस्था की जावें जिसमें टेबिल कुर्सी लेखन सामग्री आदि की व्यवस्था हो 

आदेश डाउनलोड करने के लिए नीचे 👇 लिंक पर क्लिक करे

NAS का नया आदेश, परीक्षा के दिन शिक्षक प्रधानाध्यापक को क्या करना है आदेश देखे

 11. सैंपल ग्रेड में शामिल CWSN विद्यार्थियों के सहायता के लिए Scribe ( लेखक ) की व्यवस्था करें । 

12. शाला प्रमुख द्वारा स्कूल प्रश्नावली ( 50 ) भरी जानी है अतः प्रश्नावली में मांगी गई पूर्ण एवं तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करें । 13.  कक्षा 3 एवं 5 के लिए सर्वे का समय प्रातः 10:30 बजे से 12:00 बजे तक है और कक्षा 10 के लिए सर्वे का समय प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक है ।

14. कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन हो सर्वेक्षण स्थल पर सेनिटाइजर , साबुन तथा पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गई हो । 

15. राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 21 से संबंधित गतिविधियों के संचालन हेतु वीडियो मॉड्यूल NAS पोर्टल पर सुलभ सहायता हेतु उपलब्ध है । 

 ( मनीषा सेतिया ) 

राज्य नोडल अधिकारी

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्व- 21 

भोपाल , दिनांक- 11 | 2021 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ