DPI भोपाल का आदेश / सभी DEO को आदेश/ शिक्षक अध्यापक /PS/MS/HS/HSS स्कूल/ 08-11-21 का नया आदेश
प्रति ,
जिला शिक्षा अधिकारी , समस्त जिले ( म.प्र . )
विषय : - राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे दिनांक 12.11.2021 को शाला संचालन के संबंध में ।
उपरोक्त विषयान्तर्गत राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 दिनांक 12 नवंबर को नियत है । अतः समस्त सैंपल ( शासकीय , अशासकीय अनुदान प्राप्त तथा CBSE द्वारा संचालित ) शालाओं के शाला प्रमुखों को यह निर्देशित करें कि वे दिनांक 12.11.21 को निम्नानुसार कार्यवाही अनिवार्यतः सुनिश्चित करें :
1. दिनांक 12.11.2021 को विद्यालय आवश्यक रूप से खुले रहें ।
2 . विद्यालय प्रातः 7:00 बजे से खुलेंगे ।
3. शाला प्रमुख प्रातः 7:00 बजे आवश्यक स्टाफ के साथ शाला में उपस्थित रहेंगे तथा सर्वे टीम को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे ।
4 . शेष समस्त स्टाफ भी 9:00 बजे से विद्यालय में अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे ।
5. जिस ग्रेड का सर्वे हो रहा है , उस ग्रेड के समस्त विद्यार्थी विद्यालय में उपस्थित रहें । इस हेतु उन्हें पूर्व से सूचित किया जाए 6 . जिस ग्रेड ( 3/5/8/10 ) के विद्यार्थियों का सर्वे रहा है , वे सर्वे दिवस को आवश्यक रूप से 9:30 बजे तक शाला में उपस्थित हो जाएं ।
7. सैंपल शाला में इस दिन अन्य कोई गतिविधियाँ जैसे खेलकूद , सांस्कृतिक कार्यक्रम , वार्षिक उत्सव आदि का आयोजन न किया जाए । सर्वे में लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा ।
आयुक्त लोक शिक्षण म.प्र .
आदेश डाउनलोड करने के लिए नीचे👇 लिंक पर क्लिक करें
NAS का लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल का डीईओ को आदेश
भोपाल , दिनांक 08/11/2021 1.
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा को सादर सूचनार्थ
2. जिलाधीश , समस्त जिले म.प्र . की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु
3. समस्त संभागीय संयुक्त संचालक , लोक शिक्षण की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु ।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद