Header Ads Widget

3 वर्ष या 3 वर्ष से अधिक समय से जमे कर्मचारियों के तबादले आदेश जारी । कर्मचारियों में हडकम

3 वर्ष या 3 वर्ष से अधिक समय से जमे कर्मचारियों के तबादले आदेश जारी । कर्मचारियों में हडकम

ध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग


       हर वोट कीमती • हर निकाय महत्वपूर्ण 

क्रमांक एफ -70 / PN 20 / 2021 / तीन / 491 प्रति , प्रमुख सचिव , मध्यप्रदेश शासन , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय , वल्लभ भवन भोपाल ( म.प्र . ) ।

विषय : - वर्षों से पदस्थ स्थानीय निकाय पर ( ग्राम पंचायत आदि ) अधिकारी / कर्मचारी के स्थानांतरण के संबंध में । 

संदर्भ : - 1. श्री गोविन्द सिंह राजपूत से प्राप्त शिकायती पत्र          दिनांक 03.11.2021 . 

2. ग्राम पंचायत करैयाराय , जनपद पंचायत अशोकनगर जिला- अशोकनगर के संबंध में प्राप्त शिकायत ।

 भोपाल , दिनांक : - 26/11/2021

01. विषयान्तर्गत संदर्भित पत्रों का कृपया अवलोकन करने का कष्ट करें । जिसमें शिकायतकर्ताओं द्वारा ग्राम पंचायतों ( पैतृक पंचायत ) में पदस्थ सहायक सचिव / ग्राम रोजगार सहायक / सचिव को स्थानांतरित किये जाने का अनुरोध किया गया है ।

 02 . आयोग द्वारा विचारोपरान्त यह निर्णय लिया है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत के सचिव को भी इस परिधि में लाया जाये ।

 अतः आयोग शासन से यह अपेक्षा करता है कि ग्राम पंचायत के सचिव जो ऐसी ग्राम पंचायतों में पदस्थ है जिनमें उनका गृह ग्राम भी सम्मिलित है अथवा ऐसे ग्राम पंचायत सचिव जो विगत चार वर्षों के दौरान एक ही ग्राम पंचायत में तीन वर्षों से अधिक समय से पदस्थ है , उन्हें किसी अन्य ग्राम पंचायत में स्थानांतरित कर दिया जाये । 

( माननीय राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा अनुमोदित )

अतः निर्देशानुसार कृपया उपरोक्त निर्देशानुसार समुचित कार्यवाही किये जाने के साथ ही प्राप्त आवेदन पत्रों के संबंध में भी निर्देशों के अनुरूप परीक्षण उपरान्त समुचित कार्यवाही की जाये । 

( बी . एस . जामोद ) 

सचिव म ० प्र ० राज्य निर्वाचन आयोग , भोपाल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ