मध्यप्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लिए दीपावली पर बोनस का बड़ा ऐलान आदेश जारी
क्रमांक प्रति 1879 / 1072 / 2021 / नियम / चार / भोपाल मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग मंत्रालय , वल्लभ भवन भोपाल शासन के
समस्त विभाग , अध्यक्ष , राजस्व मण्डल , ग्वालियर , समस्त संभागीय आयुक्त , समस्त विभागाध्यक्ष , समस्त जिलाध्यक्ष , मध्यप्रदेश
विषय : - शासकीय कर्मचारियों को जुलाई 2020 & जनवरी 2021 की स्थगित वार्षिक वेतनवृद्धि का भुगतान विषयक
संदर्भ : ( 1) वित्त विभाग के आदेश क्र. 898/2020 / नियम / चार दिनांक 29.07.2020
( 2) वित्त विभाग के आदेश क्र. 1259 / 2021 / नियम / चार दिनांक 26.07.2021
-----00-----
आदेश क्रमांक (i)
दिनांक 01 जुलाई 2020 एवं 01 जनवरी 2021 को देय वार्षिक बैतनवृद्धि काल्पनिक रूप से स्वीकृत करते हुये वास्तविक वित्तीय लाभ के लिये पृथक से आदेश जारी करने का लेख था ।
आदेश क्रमांक ( ii ) के द्वारा
जुलाई 2020 / जनवरी 2021 की काल्पनिक वेतनवृद्धि को वास्तविक रूप से जुलाई 2021 अथवा जनवरी 2022 की बेतनवृद्धि के साथ स्वीकृत किये जाने के निर्देश जारी किये जा चुके हैं । 2 / राज्य शासन द्वारा अब निर्णय लिया गया है कि समस्त शासकीय सेवकों जिन्हें जुलाई 2020 अथवा जनवरी 2021 की बार्षिक वेतनवृद्धि काल्पनिक रूप से पात्रता है , को जुलाई 2020 एवं जनवरी 2021 को देय वार्षिक वेतनवृद्धि के परिणाम स्वरूप देय एरियर्स का भुगतान दो बराबर ( 50 % + 50 % ) किश्तों में निम्नानुसार किया जाये :
( 1) प्रथम किश्त का भुगतान माह नवम्बर 2021 में
( 2 ) द्वितीय किश्त का भुगतान माह मार्च 2022 में
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एरियर
दिनांक 22 अक्टूबर , 2021 3 / दिनांक 1 मार्च 2022 के पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके अथवा होने जा रहें शासकीय सेवकों को एरियर्स की देय राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाये ।
राज्य के सभी कर्मचारी
राज्य शासन के अधीन समस्त उपक्रम / निगम / मण्डल स्थानीय निकाय / विकास प्राधिकरण / आयोग / विश्वविद्यालय / संस्थाओं आदि के कर्मचारियों तथा स्थायीकर्मी एवं संविदा पर नियोजित सेवायुक्तों , जिन्हें वेतनवृद्धि दी जाती है , के संबंध में आदेश दिनांक 30.07.2020 से समुचित निर्देश जारी करने हेतु लेख किया गया था । वर्णित श्रेणियों के लिये उपर्युक्त पैरा 2 एवं 3 अनुसार संबंधित प्रशासकीय विभाग समुचित निर्देश जारी कर सकेंगे ।
कर्मचारियों के एरियर का भुगतान करने का आदेश डाउनलोड करने के लिए लिंक👇 पर क्लिक करें
कर्मचारियों के एरियर भुगतान का आदेश डाउनलोड करें
मप्र के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार
{पी.के. श्रीवास्तव }
उप सचिव म.प्र . शासन , वित्त विभाग
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद