शिक्षको को NAS की महत्वपूर्ण जानकारी
प्र .1 NAS क्या है ?
उत्तर : - NAS योग्यता आधारित राष्ट्रीय स्तर का सैंपल आधारित मूल्यांकन है जो छात्रों की सीखने की उपलब्धि के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिये आयोजित किया जाता है ।
प्र .2 NAS का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर : - अंग्रेजी में :-- National Achievement Survey .
हिंदी ने :-- राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण
प्र .3 NAS - 2021 कौन सी तारीख को आयोजित होगा ?
उत्तर : - 12 नवम्बर 2021 को
प्र .4 NAS किन कक्षाओं के लिये आयोजित किया जाता है ?
उत्तर : - कक्षा 3 , 5,8 व 10 के लिए ।
प्र .5 NAS किन विषयों का मूल्यांकन करता है ?
उत्तर : - कक्षा 3 व 5 : - हिन्दी , गणित , पर्यावरण ।
कक्षा 8 : -हिन्दी , गणित , विज्ञान , सा.विज्ञान ।
कक्षा 10 : -हिन्दी , गणित , अंग्रेजी , विज्ञान , सा.विज्ञान
प्र .6 NAS के प्रश्नों की प्रकृति कैसी है ?
उतर : - इन प्रश्नों की प्रकृति उच्चस्तरीय क्षमताओं जैसे विश्लेषण , तार्किक चिंतन और अवधारणात्मक स्पष्टता को जांचने वाली है ।
प्र .7 NAS सर्वप्रथम ब आयोजित किया गया ?
उत्तर : - वर्ष 2014 में ।
प्र .8 NAS की आवृत्ति क्या है ?
उत्तर : - प्रति 3 वर्ष मे 1 बार ।
प्र .9 NAS सर्वे मे म.प्र . का स्थान कितना है ?
उत्तर : - वर्ष 2014 में -24 वां तथा वर्ष 2017 मे 17 वां ।
प्र .10 NAS - 2017 में म.प्र का प्रथम जिला कौन सा है ?
उत्तर : - नरसिंहपुर 68.4 स्कोर ।
प्र .11 NAS - 2017 मे म.प्र . का अंतिम जिला कौन सा है ?
उत्तर : - पन्ना 43.4
प्र.12 LO कोड का फुल फॉर्म क्या है
उत्तर : - Learning Outcomes
शिक्षकों की अन्य समस्याओं का समाधान
LO कोड्स, सीखने के प्रतिफल का निर्माण केसे
शिक्षकों को मैपिंग हेतु LO कोड , सीखने के प्रतिफल का मुख्य आधार पाठ्यपुस्तक है। बिना पाठ्यपुस्तक के LO कोड सीखने के प्रतिफल का निर्धारण नहीं किया जा सकता।
क्या केवल कक्षा 3,5 & 8 के पढ़ाने वाले शिक्षको की ही जिम्मेदारी है?
NAS की संपूर्ण गतिविधियों के लिए केवल कक्षा 3 5 और 8 के पढ़ाने वाले शिक्षकों की ही नहीं शाला में पदस्थ सभी शिक्षकों जिसमे प्रधानाध्यापक भी शामिल है की सामूहिक जिम्मेदारी है सभी को मिलकर NAS की संपूर्ण गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन करना है
NAS की परीक्षा (मूल्यांकन) क्या कॉपी पर लिया जाएगा
नहीं, NAS की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी इसलिए बच्चों को ओएमआर शीट परीक्षा पूर्व दिखाना उस पर प्रैक्टिस कराना अनिवार्य है।
Sample हेतु OMR शीट
1 टिप्पणियाँ
Nice knowledge
जवाब देंहटाएंब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद