Header Ads Widget

राष्ट्रीय उपलबि सर्वे NAS 2021 हेतु बच्चो को मॉक टेस्ट 3 चरणों में की तैयारी

 राष्ट्रीय उपलबि सर्वे NAS 2021 हेतु बच्चो को मॉक टेस्ट 3 चरणों में की तैयारी

 भारत शासन द्वारा प्रारंभिक शिक्षा में बच्चों के उपलधिकार का जायजा लेने हेतु कक्षा -3,5 & 8 के बच्चों का 12 नवम्बर 2021 को पूरे देश में एक साथ राष्ट्रीय 

उपलब्धि परीक्षा एनसी.ईआरटी की गाइडलाइस के अनुसार सेम्पल शालाओं में आयोजित होना प्रस्तावितात परिप्रेक्ष्य में कक्षा -3,6 ओर 8 में अध्ययनरत बच्चो को समझ हिन्दी , गणित , पर्यावरण अध्ययन विज्ञान , सामाजिक विज्ञान विषय के लर्निग आउट कम्स  का अभास कराने हेतु अभ्यास प्रश्न एवं मॉक टेस्ट की सामग्री जिला को प्राप्त हो गई है, जिन किलो में प्राप्त नहीं हुई है , शेष जिलों को पाठ्यपुस्तक निगम के संभागीय विपी द्वारा अतिशीध प्राप्त होगे । सामग्री प्राप्त होते ही तत्काल विकास खंड के बीआरसी के माध्यम से प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के संस्था प्रधान को अविलय उपलब्ध कराना सुनिशिया कर । कक्षा 3 व 5 की सामग्री प्राथमिक शालाओं को और कक्षा 8 की सामग्री माध्यमिक शालाओ को उपलका कराई जाये । प्रश्नों के अन्यास के दौरान तीन मॉक टेस्ट निम्न गतिविधि कैलेण्डर अनुसार आयोजित किए जाएंगे । इसमें वास्तविक  टेस्ट देने का अभ्यास भी हो सकेगा । प्रत्येक मॉक टेस्ट उपरांत शाला  पर प्रश्न वार विश्लेषण कर त्रुटि वाले प्रश्नों को शिक्षक द्वारा समझाया जाएगा और इस प्रकार कठिन प्रश्नों का अतिरिक्त अभ्यास कराया जायेगा 

मॉक टेस्ट का गतिविधि कैलेंडर

मॉक टेस्ट 1

प्रश्न बार विश्लेषण एवं त्रुटियों में सुधार  20 से 26 सितंबर

मॉक टेस्ट 2

प्रश्न बार विश्लेषण एवं त्रुटियों में सुधार  04 से 09 अक्टूबर

मॉक टेस्ट 3

प्रश्न बार विश्लेषण एवं त्रुटियों में सुधार  18 से 23 अक्टूबर

कक्षा 8 का मॉक टेस्ट का आयोजन माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा शाला समय पर कराये । कक्षा 3 एवं 5  का मॉक टेस्ट को हल करने हेतु अभिभावकों की सहमति से *मोहल्ला क्लास*  में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा संपर्क कर हल कराया जाये । मॉक टेस्ट में परीक्षार्थी विद्यार्थी बच्चों को आने वाली कठिनाइयों को चिन्हित कर शिक्षक उस पर अतिरिक्त अभ्यास कार्य कराए उनकी कठिनाइयों को दूर करें।

 

 अपर मिशन संचालक राज्या शिक्षा केन्द्र , भोपाल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ