बेसलाइन टेस्ट की जानकारी व महत्वपूर्ण टूल्स क्या है जाने
मध्यप्रदेश के सभी प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में बेसलाइन टेस्ट का आयोजन सितंबर माह में प्रारंभ हो रहा है।बेसलाइन टेस्ट बच्चों के स्तर का निर्धारण करने के लिए टूल्स का उपयोग किया जाता है । बिना टूल्स के बेसलाइन टेस्ट नहीं किया जा सकता। शिक्षक टूल्स की मदद से बच्चों के स्तर का निर्धारण कर बच्चों की दक्षता आकलन उपरांत बच्चों को उनके स्तर के अनुरूप शिक्षण गतिविधियां कराई जाती हैं।
बेसलाइन टेस्ट के महत्वपूर्ण क्या है आइए देते हैं
बेसलाइन टेस्ट विषय हिंदी कक्षा 6से8
बेसलाइन टेस्ट विषय गणित कक्षा 6से8
बेसलाइन टेस्ट विषय अंग्रेजी कक्षा 6से8
बेसलाइन टेस्ट का मुख्य उद्देश्य
1. बच्चों के स्तर का निर्धारण करना
2. बच्चों के स्तर के अनुरूप शिक्षण देना
3. बच्चों को शिक्षण की मुख्य धारा से जोडना
4. बच्चों के स्तर का निर्धारण कर ग्रुपों का निर्माण करना
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद