आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग/ खुशखबरी शानदार अवसर देखे
महत्त्वपूर्ण विज्ञापन सी.एम.राईज स्कूल
// विज्ञापन //
मप्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना सी.एम.राइज विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2021 22 से प्रारम की जा रही है । इस योजना के अन्तर्गत स्कूल शिक्षा विभाग ) 256 विद्यालयों को सर्वसुविधा युक्त विद्यालयो को विकसित किया जा रहा है । इन विद्यालयों की प्रमुख विशेषतायें निम्नानुसार है
1. विद्यालय के वृहद तथा सर्वसुविधा युक्त कैम्पस में कक्षायें KG से 12 वीं तक संचालित होंगी ।
2 हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण व्यवस्था ।
3. सभी संकायों में अध्यापन की व्यवस्था ।
4. विद्यार्थियों के लिये कम्प्यूटर / योग / खेल / म्यूजिक / नृत्य की शिक्षा की व्यवस्था ।
उक्त विद्यालयों में ऊर्जावान उपप्राचार्य , प्रधानाध्यापक तथा प्रत्येक स्तर ( पूर्व प्राथमिक / प्राथमिक , माध्यमिक , हाई / हायर सेकेण्डरी ) के अध्यापन के लिये शासकीय शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं । यदि आप स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग के विद्यालयों में शिक्षक है तथा शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम आयाम स्थापित करने की चुनौती को स्वीकार करने की इच्छाशक्ति रखते हैं तो यह अवसर आप के लिये है ।
विस्तृत विज्ञापन तथा शर्ते . आवेदन करने की प्रक्रिया www.educationportal.mp.gov.in तथा www.vimarsh.mp.gov.in पर उपलब्ध है । ऑनलाईन आवेदन विमर्श पोर्टल पर दिनाँक 10 सितंबर 2021 तक किए जा सकेंगे । चयनित स्कूलों में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को शाला में बने रहने के लिए चयन प्रक्रिया में आवेदन करना अनिवार्य होगा ।
नोट : - स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग के अन्तर्गत कार्यरत नियमित शिक्षक ही आवेदन हेतु पात्र हैं ।
अनुमा श्रीवास्तव
आयुक्त लोक शिक्षण म.प्र .
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद