राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल का समस्त स्कूलों को शैक्षणिक गतिविधि का संशोधित आदेश,
सभी शिक्षक देखे और छात्रों तक यह जानकारी पहुंचाए
शिक्षा का अधिकार राज्य शिक्षा केन्द्र पुस्तक भवन , बी - विंग , अरेरा हिल्स , भोपाल -462011
प्रति,
1 जिला परियोजना समन्वयक समस्त जिले , म.प्र .
2 प्राचार्य , जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ,
समस्त जिले म.प्र .
विषयः- " हमारा घर हमारा विद्यालय " - रेडियो कार्यक्रम प्रसारण संदर्भ : - आकाशवाणी का पत्र क्रमांक- BPL - CBS - 1 ( 85 / Govt . / 2021-22 / PC दिनांक 19 जुलाई 2021
विषयान्तर्गत आकाशवाणी के द्वारा संदर्भित पत्र के द्वारा अवगत कराया गया है कि , अन्य महत्वपूर्ण कार्यकों के कारण आगामी दिनांक- 22 एवं 29 जुलाई 2021 तथा 5 एवं 12 अगस्त को " रेडियो स्कूल " कार्यक्रम का प्रसारण प्रातः 9:30 से 10:30 के स्थान पर प्रातः 10 से 11 बजे की अवधि में किया जायेगा । कृपया उपरोक्तानुसार उक्त तिथियों में प्रसारण समय परिवर्तन की सूचना , समय सीमा में सर्व संबंधितों तक पहुँचाना सुनिश्चित करें ओ.एली मंडलोई
अपर संचालक
राज्य शिक्षा केन्द्र
पृ.क / पापु / राशिक / 2021 / 3859 भोपाल दिनांक 20.7-2
प्रतिलिपि , 1. कलेक्टर समस्त जिले म.प्र .।
2. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत समस्त जिले म.प्र .।
3. संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण समस्त संभाग की ओर उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु प्रेषित ।
4. सहायक आयुक्त , आदिवासी विकास विभाग म.प्र . की ओर उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु प्रेषित ।
ICT कक्ष की ओर पोर्टल पर अपलोड करने हेतु ।
5 . जन अपर चालक राज्य शिक्षा केन्द्र
6. , डॉ . के.पी. सिंह र्यक्रम अधिकारी , आकाशवाणी भोपाल की और उनके संदर्भित पत्र के तारतम्य में सूचनार्थ एवं अन कार्यवाही हेतु ।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद