कर्मचारियों का 16% महंगाई भत्ता दो वार्षिक वेतन वृद्धि पदनाम परिवर्तन सहित 15 सूत्रीय संयुक्त मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा
मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला गुना द्वारा आज दिनांक 20 जुलाई 2021 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन भोपाल एवं माननीय मुख्य सचिव महोदय मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम जिला कलेक्टर गुना को ज्ञापन सौंपा । आज के ज्ञापन में 40 संघठन और हजारों की संख्या में कर्मचारी शामिल रहे।
कर्मचारियों की 15 सूत्रीय मांग पत्र
1. 1 जुलाई 2020 एवं 1 जुलाई 2021 की वेतन वृद्धि का लाभ तत्काल दिया जावे 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता जो राज्य सरकार द्वारा स्थगित कर दिया गया था उसका भुगतान पेंशनरों एवं कर्मचारियो को किया जावे ।
2. गृह भाड़ा भत्ता सातवे वेतन मान अनुसार केन्द्रीय कर्मचारियो के समान दिया जावे ।
3. लिपिकों की वेतन विसंगति सुधार कर ग्रेड पे 2800 किया जावे । 4. पंचायत सचिवो को सातवा वेतनमान दिया जावे ।
5. कर्मचारियों अधिकारिओ की पदोन्नति अति शीघ्र प्रारम्भ कि जावे 6. अध्यापक / गुरूजी को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिया जावे । 7. सहायक शिक्षक सवर्ग का पदनाम वरिष्ठता अनुसार परिवर्तित किया जावे ।
8. प्रदेश के समस्त विभागों / निगम / मण्डल में कार्यरत स्थाई कर्मियो को नियमित किया जावे एवं 1 सितम्बर 2016 तक के कार्यरत दैनिक वेतन भोगियो को स्थाई कर्मी में विनियमती करण किया जावे ।
9 . प्रदेश के समस्त विभागोंनिगम मण्डल एमें कार्यरत संविदा कर्मचारियो का नियमिती करण किया जावे ।
10 . प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियो को प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी जावे अथवा मुख्य मंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना का क्रियान्वयन मंत्री परिषद् के आदेश दिनांक 04/01/2020 के सन्दर्भ में किया जावे ।
11. दिनांक 01/01/2005 के बाद नियुक्त प्रदेश के अधिकारियो कर्मचारियो को एन पी.एस. प्रणाली ( व्यवस्था ) बंद कर पुरानी पेंशन प्रणाली व्यवस्था ) लागु की जावे ।
12. भृत्य का पदनाम परिवर्तित कर कार्यालय सहायक किया जावे । 13. निगम / मण्डल के कर्मचारियो को शासकीय कर्मचारियों के समान सुविधाए दी जावे ।
14. वाहन चालको की भर्ती पर लगी रोक हटाई जावे एवं उनका पदनाम परिवर्तित किया जावे ।
15. अनुकंपा नियुक्ति के पेंडिंग आश्रितों को जब तक पद रिक्त न हो या अनुकंपा नियुक्ति मिलने में समय लग रहा हो तो उन्हें नियुक्ति मिलने तक संविदा के आधार पर कार्य में लिया जावे कोविड 19 से कर्मचारी की मृत्यु होने पर सीधे बिना बंधन के अनुकंपा नियुक्ति दी जावे
अत अनुरोध है की निम्न मांगों का तत्काल आदेश जारी किये जाने का कष्ट करे ।
( आलोक नायक ) अध्यक्ष
अधिकारी कर्मचारी
संयुक्त मोर्चा जिला गुना
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद