Header Ads Widget

डीपीसी बीआरसी कार्यालय पदों की पूर्ति

 

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल का आदेश 

राज शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जिला परियोजना समन्वयक एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आउटसोर्सिंग के आधार पर रिक्त पदों की पूर्ति होना है। और मध्य प्रदेश के सभी से पूछा है क्या स्थिति है इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

डीपीसी बीआरसी कार्यालय पदों की पूर्ति

मध्यप्रदेश के समस्त जिला शिक्षा केंद्र, विकासखंड सहसवान का कार्यालय में रिक्त डाटा एंट्री आपरेटर / लिपिक / भृत्य / चौकीदार के पदों की पूर्ति प्रस्तावित मानदेय पर खुली निविदा के माध्यम से शासकीय / अर्द्धशास . / निजी एजेन्सियों से प्रशासनिक व्यय सबंधी प्रतिस्पर्धात्मक दरें प्राप्त कर चयनित एजेन्सी के माध्यम से आउटसोर्स आधार पर मेनपावर रखे जाने के निर्देश दिये गये थे , किन्तु कुछ जिलों में अभी भी इन रिक्त पदों की पूर्ति नहीं की गई है ।

आउटसोर्सिंग आधार पर होगी भर्ती

  जिला शिक्षा केन्द्र / विकासखण्ड स्रोत केन्द्र कार्यालय में रिक्त डाटा एंट्री आपरेटर / लिपिक / भृत्य / चौकीदार के पदों की पूर्ति संदर्भित पत्र में उल्लेखित निर्देशों के तहत कराना सुनिश्चित करें तथा की गई कार्यवाही से शीघ्र राज्य शिक्षा केन्द्र को उपलब्ध कराने का कष्ट करें ।

संचालक

 राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ