शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला इंतजार खत्म आदेश जारी
कोविंड-19 संक्रमण की गंभीरता एवं विषम परिस्थितियां बने रहने के कारण हायर सेकेण्डरी तथा हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षायें वर्ष 2021 निरस्त की गई है । फलस्वरुप परीक्षा परिणाम तैयार करने हेतु मण्डल द्वारा आदेश क्रमांक / 2039 / परीक्षा समन्वय / 2021 भोपाल , दिनांक 28 जून 2021 जारी किया गया है ।
2 / कक्षा 10 वीं के विषयों के आधार पर हायर सेकेण्डरी / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2021 का परीक्षा परिणाम तैयार करने की विस्तृत कार्य योजना निम्नानुसार नियत की जाती है
2.1 नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षा के किसी भी छात्र को अनुर्तीण नहीं किया जावेगा । प
2.2 वर्ष 2021 कक्षा 12 वीं की नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षा के लिये परीक्षा आवेदन - पत्र भरने वाले समस्त छात्रों को उनकी कक्षा 10 वीं के सर्वश्रेष्ठ 05 विषय के विषयवार अंकों के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किया जावेगा ।
2.3 हायर सेकेण्डरी ( नियमित एवं स्वाध्यायी ) / हायर सेकेण्डरी , व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2021 में सम्मिलित छात्रों को विषयवार अंक प्रदाय करने हेतु हाईस्कूल के विषयों का हायर सेकण्डरी / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक के संकायवार / ट्रेडवार विषयों से Mapping तालिका क्रमांक -1 एवं क्रमांक -2 अनुसार है ।
2.4 अतिरिक्त विषय अथवा अतिरिक्त संकाय के छात्रों को उस विषय में हाईस्कूल के साथ मुख्य संकाय के अनुसार मेप किये गए विषय अनुसार अंक प्रदाय किये जायेंगे ।
2.5 श्रेणी सुधार छात्रों के अंक तालिका क्रमांक -1 अनुसार हाईस्कूल से मेप किए गए समूह के अंक के अनुसार ही दिए जायेंगे ।
2.6 बेस्ट ऑफ फाईव पद्धति अनुसार हाईस्कूल के सबसे अधिक अंको वाले विषयों के अतिरिक्त छटवां विषय हायर सेकेण्डरी के जिस विषय से मेप किया जायेगा , उस विषय में हाईस्कूल के तृतीय भाषा विषय के अंक प्रदाय किये जायेंगे । उदाहरण स्वरुप किसी छात्र को हाईस्कूल में सामाजिक विज्ञान विषय के अंक बेस्ट ऑफ फाईव पद्वति के अन्र्तगत बाहर होने के कारण उसके परिणाम में नहीं जोड़े गये है , तो ऐसे छात्र को हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम में सामाजिक विज्ञान विषय के अंको के स्थान पर हाईस्कूल की तृतीय भाषा के अंक प्रदान किये जायेंगे ।
3 / प्रायोगिक परीक्षा के लिये मापदण्ड - निर्धारित मापदण्ड अनुसार कुल 100 अंकों में से गणना उपरांत हायर सेकेण्डरी परीक्षा ( नियमित / स्वाध्यायी ) के प्रायोगिक भाग वाले विषयों में प्रायोगिक भाग में अंक छात्र द्वारा 100 में से अर्जित प्राप्तांकों के प्रतिशत अधिभार के आधार पर प्रदान करते हुये अंकसूचियां जारी की जावेगी । उदाहरण स्वरूप यदि किसी छात्र को 70 प्रतिशत अंक प्राप्त होते हैं तो भौतिक शास्त्र के प्रायोगिक भाग में 30 अंको का 70 प्रतिशत अंक अर्थात 21 अंक प्रदान किये जावेगें तथा शेष 49 अंक सैद्धांतिक भाग में प्रदर्शित किये जावेंगे ।
4 / अन्य राज्य व अन्य बोर्ड से हाईस्कूल परीक्षा उर्तीण करने वाले नियमित व स्वाध्यायी के प्रत्येक छात्रों के कक्षा 10 वीं की अंक सूची अनुसार नियमित छात्र को संबंधित संस्था एवं स्वाध्यायी छात्र को संबंधित अग्रेषण संस्था के माध्यम से दिनांक 05-07-2021 तक ऑनलाईन अंक भरना एवं अंक सूची अपलोड करना अनिवार्य होगा । ऐसे छात्रों के विषयवार अंकों प्रविष्टि करने की प्रकिया निम्नानुसार होगी :
4.1 अन्य राज्य / बोर्ड के कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की रोल नम्बरवार सूची संबंधित संस्था / अग्रेषण संस्था के एम 0 पी 0 आनलाईन लॉगिन में दिनांक 29-06-2021 से उपलब्ध होगी ।
4.2 छात्र के रोल नम्बर का चयन करने पर अंकों की प्रविष्टि हेतु स्क्रीन उपलब्ध होगी ।
4.3 छात्र का विवरण Edit नहीं किया जा सकेगा ।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद