प्रतिदिन 5 स्कूलों का होगा निरीक्षण आयुक्त जयश्री कियावत भोपाल
लोक शिक्षण संचालनालय , मध्यप्रदेश गौतम नगर भोपाल दिनांक 23/06/202 । . क्रमांक / समग्र / 2021 / 1490
प्रति .
1. जिला शिक्षा अधिकारी , 2. अपर जिला परियोजना समन्वयक , 3. सहायक परियोजना समन्वयक समस्त जिले मध्यप्रदेश ।
विषय : - प्रतिदिन न्यूनतम 5 विद्यालयों का वर्चुअल मॉनीटरिंग करने बाबत ।
उपरोक्त विषय में लेख है कि दिनांक 14.06.2021 को वीडियो कॉन्फेन्सिंग के माध्यम से आप सभी को प्रतिदिन न्यूनतम 5 विद्यालयों का वर्चुअल मॉनीटरिंग कर जानकारी विमर्श पोर्टल पर दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया था किन्तु आज दिनांक तक कई जिलों द्वारा इसकी जानकारी दर्ज नहीं की गयी है । इससे यह प्रतीत होता है कि आपके द्वारा वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है एवं विद्यालयों का निरीक्षण प्रतिदिन नहीं किया जा रहा है । अतः पुनः आदेशित किया जाता है कि प्रतिदिन न्यूनतम 5 विद्यालयों की वर्चुअल मॉनीटरिंग कर जानकारी विमर्श पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करना सुनिश्चित करें , अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
यह आदेश किस कक्षा के शिक्षकों के लिए है
परन्तु इस आदेश से यह ज्ञात नहीं हो रहा को यह आदेश कक्षा 1 से 8 तक है या कक्षा 9 से 12 । मप्र के जिला शिक्षा अधिकारी इस आदेश का जब पृष्ठांकन करेगे तो ज्ञात हो जाएगा। सभी शिक्षक इस आदेश का पालन सुनिश्चित करे।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद